Thursday, 15 February 2018

Nagaland Poll




Dated : 13th February 2018

इस महीने के अंत में नागालैंड में विधानसभा चुनाव होने है... हाल ही में नागालैंड में हुई सर्वदलीय बैठक में सत्ताधारी नागा  पीपल्स फ्रंट, बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी दलों ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा थी...और नामांकन दाखिल न करने की बात कही थी...मगर फिर बीजेपी और उसके बाद NPF ne ये समझौता तोड़ते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया… 29 जनवरी को सर्वदलीय बैठक में नागा समस्या के समाधान की मांग को लेकर  विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी....29 जनवरी को हुई बैठक के समझौते पर कुल 11 पार्टियों ने दस्तखत किए थे.... इसमें सत्ताधारी पार्टी एनपीएफ और बीजेपी भी शामिल थी ..... सभी पार्टियों ने यह अपील की थी कि कोई भी उम्मीदवार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन न भरे... लेकिन नामांकन की आख़िरी तारीख़ से एक दिन पहले बीजेपी ने समझौता तोड़ते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया… बीजेपी के बाद सत्तारूढ़ NPF भी मैदान में आ गया… इसके बाद तो सभी पार्टियों ने चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया…  कुलमिलाकर 256 नामांकन दाखिल किये गए....जिसमे से 32 ने अपना नामांकन वापस ले लिया जबकि 29 के नामांकन रद्द हो गये….  अब 27 फरवरी को 60 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए 195 नामांकन भरे गए है... सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) 58 सीट , जेडी (यू) 13 पर , नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) 25, एनसीपी 6 पर , आमदमी पार्टी 3 पर , दो सीटों पर एलजेपी और 11 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है..... बीजेपी ने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ गठबंधन किया है....बीजेपी 20  और NDPP 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.... गठबंधन का नेतृत्व नागालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान सासंद नीफ्यू कर रहे हैं.. नीफ्यू रियो 2018 विधानसभा के लिए निर्विरोध चुने गये…. कांग्रेस के अब 18 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं....  कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी बयान में अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए वह धर्मनिरपेक्ष दलों के प्रत्याशियों का समर्थन करें..... नागालैंड में पिछले 15 साल से नागा  पीपल्स फ्रंट  की सरकार है.....बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ही यहाँ पर सत्ता में आना आसान भी नहीं होगा...  वही सत्ता धारी पार्टी नागा पीपल्स फ्रंट  के लिए भी 15 साल की एंटी इंकम्बेंसी का सामना करने की चुनौती होगी... 

No comments:

Post a Comment

Voting In Meghalaya & Nagaland

  Dated : 27 February 2018 मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है... पूर्वोत्तर में कांग...