Friday, 2 February 2018

बराक ओबामा ने ग्लोबल एंटरप्रन्योरशिप समिट में भारत आने की इच्छा जाहिर की थी..... लेकिन भारत सरकार ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया....


                                                       Dated : 20 October 2017

नवंबर 2017 को 3 दिंवसीय ग्लोबल एंटरप्रन्योरशिप समिट हैदराबाद में हुआ .... लेकिन 2016 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस समिट में भारत आने की इच्छा जाहिर की थी..... लेकिन भारत सरकार ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया बल्कि उनकी जगह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प को आमंत्रित किया....28 नवंबर 2017 से तीन दिवसीय ग्लोबल एंटरप्रन्योरशिप समिट हैदराबाद में हुआ ...इस बार आयोजित होने वाला यह समिट इसका आठवां संस्करण है और भारत पहली बार इसकी मेजबानी करने जा रहा है......हैदराबाद में आयोजित ग्लोबल इकनॉमिक समिट में हिस्सा लिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प भारत ने भारत आयी ......प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2017 में इवांका ट्रम्प से मुलाकात कर उन्हें भारत आने के न्यौता दिया....साथ ही टवीट कर भी उन्हें आमंत्रित किया था जिसके बाद इवांका ट्रम्प भी ट्वीट कर आमंत्रण को स्वीकारा.....लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जून 2016 में में ग्लोबल एंटरप्रन्योरशिप समिट में भारत आने की इच्छा ज़ाहिर की थी....उन्होंने कहा था कि ग्लोबल एंटरप्रन्योरशिप समिट में अगर भारत उन्हें आमंत्रित करता है तो वे ज़रूर भारत आएंगे.....लेकिन बराक ओबामा की भारत आने की इच्छा ज़ाहिर करने के बाद भी भी भारत सराकर ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया....वही बराक ओबामा भी भारत दौरे आये मगर वो ग्लोबल एंट्रेप्रेन्योरशिप समिट में नहीं... बल्कि ओबामा फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक टाउन हॉल में भाग लेने के लिए 1 दिसंबर 2017 को नई दिल्ली आये जहाँ वो युवाओं के साथ उन्होंने बातचीत की ... ग्लोबल एंट्रेप्रेन्योरशिप समिट की शुरुआत 2010 में हुई थी......पहली बार तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा की अध्यक्षा में वाशिंगटन डीसी में ये समिट हुआ था.....जब बराक ओबामा राष्ट्रपति हुए करते थे तो ऐसी कई बातें सोशल मीडिया और मीडिया में कही गई कि प्रधामनट्री नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा के बीच गहरी दोस्ती है और प्रधानमंत्री उन्हें बराक कहकर सम्बोधित करते है.... तो बराक ओबामा के खुद बोलने के बाद भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया तो क्या हम यही समझे की उस वक़्त जो दोस्ती के कसीदे पड़े जाते थे वो सब झूठे थे ?

No comments:

Post a Comment

Voting In Meghalaya & Nagaland

  Dated : 27 February 2018 मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है... पूर्वोत्तर में कांग...