Friday, 2 February 2018

गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी जीत कर भी हार गई वही कांग्रेस हर कर भी जीत गई...मनोवज्ञानिक तौर पर कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी की प्रधानमंत्री के घर में उन्हें इतनी जबरजस्त टक्कर दी..


                                               Dated : 21 December 2017

गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी जीत कर भी हार गई वही कांग्रेस हर कर भी जीत गई...मनोवज्ञानिक तौर पर कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी की प्रधानमंत्री के घर में उन्हें इतनी जबरजस्त टक्कर दी...भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के दौरान यह दवा किया था की बीजेपी 150 से ज्यादा जीत कर सरकार बनायेगी मगर ऐसा नहीं हुआ....बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब तो हुई मगर 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले 11 % वोट शेयर का भारी नुक्सान उठाना पड़ा.... वही दूसरी ओर कांग्रेस को 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले 8 % वोट शेयर का फ़ायदा हुआ....
2014 में लोकसभा चुनाव में करीब 60 प्रतिशत वोटों के बाद गुजरात में भारतीय जनता पार्टी का वो भरी गिरावट आई है.... जबकि कांग्रेस के वोट शेयर में काफी सुधार हुआ है... बीजेपी को 2012 विधानसभा में 47.85 %, 2014 लोकसभा चुनाव में लगभग 60.10 % और वर्त्तमान विधानसभा चुनाव में 49.1% वोट मिले....वही कांग्रेस को 2012 विधानसभा चुनाव में 38.93 %,2014 लोकसभा चुनाव में 33.45 % और वर्त्तमान विधानसभा चुनाव में 41.40 % वोट मिले....अगर हम 2012 और 2014 चुनाव से वर्तमान चुनाव की तुलना करे तो साल 2012 की तुलना में बीजेपी के वोट शेयर में 01.25% की बढ़ोत्तरी हुई वही 2014 चुनाव के मुकाबले 11 % वोट शेयर का भरी नुकसान हुआ....
वही अगर हम कांग्रेस की बात करे तो साल 2012 की तुलना में कांग्रेस के वोट शेयर में 02.40 % की बढ़ोत्तरी हुई वही 2014 चुनाव के मुकाबले तकरीबन 8 % वोट शेयर की भरी बढ़ोत्तरी हुई.... गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग की बार और जिस दिन नतीजे घोषित होने थे उस दिन भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया था की बीजेपी 150 सीटों के साथ चुनाव जीतेगी... लेकिन जब नतीजे आये तो बीजेपी को 99 सीटें मिली और जब अमित शाह से 150 सीटों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका टिकरा कांग्रेस पर फोड़ दिया और कहा की उन्हें नहीं पता था की कांग्रेस इतने निचले स्तर का प्रचार करेगी....
एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी यह बोल रही है की साल 2012 के मुकाबले उनका 1.25 % वोट शेयर बड़ा है..... मगर असल बात यह है की 2014 के चुनाव के मुकाबले बीजेपी को 11 % वोट शेयर का बहुत भरी नुकसान हुआ है.... वह भी तब जब भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 25 से ज्यादा केन्द्रमंत्री , 6 राज्यों के मुख्यामंत्री सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 40 से ज्यादा रॉलिएं करी.....बीजेपी ने सारी ताकत झोकदी सरकार का काम छोड़ कर सरे मंत्री चुनाव प्रचार में लगे थे उसके बाद भी कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी....

No comments:

Post a Comment

Voting In Meghalaya & Nagaland

  Dated : 27 February 2018 मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है... पूर्वोत्तर में कांग...