Monday, 26 February 2018

Voting In Meghalaya & Nagaland


 












Dated : 27 February 2018


मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है... पूर्वोत्तर में कांग्रेस का अंतिम क़िला मेघालय है जबकि नागालैंड में लगभग 15 सालों से Naga Peoples Front की सरकार है...दोनों ही राज्यों में सत्ता पर काबिज़ पार्टियों के लिए वापसी बड़ी चुनौती है....पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड में मतदान शुरू हो गया है... बीते 15 साल से यहां Naga Peoples Front सत्ता पर काबिज़ है. इस बार NPF 58 सीट पर चुनाव लड़ रही है और एंटी इनकमबेंसी से उबरकर सत्ता में वापसी बड़ी चुनौती है…. राज्य में बीजेपी ने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ गठबंधन किया है....बीजेपी यहां 20 और NDPP 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.... गठबंधन का नेतृत्व नागालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सासंद नीफ्यू कर रहे हैं.. नीफ्यू रियो 2018 विधानसभा के लिए पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं….वहीं कांग्रेस इस राज्य में महज़ 18 सीट पर ही चुनाव लड़ रही है…पार्टी ने कहा है कि लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए वह धर्मनिरपेक्ष दलों के प्रत्याशियों का समर्थन करे…नागालैंड चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने हाल ही में ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला किया था..... कि अगस्त 2015 में पीएम ने नागा एकॉर्ड पर हस्ताक्षर कर इतिहास रचने का दावा किया था... लेकिन अभी तक उसपर कोई कदम नहीं उठाया गया…जबकि 2014 के आमचुनाव में खुद पीएम मोदी ने इसका वादा किया था…..नागालैंड का चुनाव इस मामले में भी अहम है कि पिछले 54 सालों में यहां आज तक एक भी महिला विधायक नहीं बनी.... इस बार चुनावी मैदान में 5 महिलाएं भी उम्मीदवार हैं…अगर कोई भी महिला चुनाव जीतती है तो वो नागालेंड की पहली महिला विधायक हो जाएगी....वहीं पूर्वोत्तर में मेघालय कांग्रेस का अकेला दुर्ग है जहां वह बीते 9 साल से सत्ता में है... मगर राज्य में उसके लिए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा.... कांग्रेस फ़िलहाल वर्तमान मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की अगुवाई में ही चुनाव लड़ रही है.. लेकिन मुकुल संगमा से नाराज़ चल रहे कांग्रेस के 5 विधायक पहले ही पार्टी छोड़कर नागा peoples पार्टी में जा चुके हैं.... इनके आलावा 3 और विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है…ऐसे में कांग्रेस के लिए अपना अंतिम किला बचा पाना किसी चुनौती से कम नहीं है. यहां बीजेपी के 47 उम्मदवार मैदान में हैं…लेकिन उसके पास मुकुल संगमा को टक्कर देने जैसा कोई नेता नहीं है....

No comments:

Post a Comment

Voting In Meghalaya & Nagaland

  Dated : 27 February 2018 मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है... पूर्वोत्तर में कांग...