Dated : 29 January 2018
आज राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए वोट डेल गए…. इसी साल राजस्थान विधानसभा के लिए भी चुनाव होने हैं… इसलिए ये उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं है....पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटें बीजेपी ने जीती थी…. कांग्रेस के दिग्गज नेता भी चुनाव हार गये थे…. आज एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी के लिए परीक्षा की घड़ी है…. अजमेर और अलवर लोकसभा सीट पर और मंडलगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए वोट डेल गए …. अलवर सीट से 2014 के लोकसभा चुनाव में अलवर में बीजेपी के महन्त चांदनाथ ने कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को हराया था.....महन्त चांदनाथ के निधन के बाद इस उपचुनाव में अलवर से कांग्रेस भंवर सिंह जितेंद्र की जगह डॉ करण सिंह यादव को और बीजेपी ने वर्त्तमान राजस्थान सरकार में मंत्री जसवंत सिंह यादव को मैदान में उतारा .... अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के सचिन पायलट को बीजेपी के सांवरलाल जाट ने हरा दिया था.... सचिन पायलट की जगह पर अजमेर में कांग्रेस ने रघु शर्मा को और बीजेपी ने रामस्वरुप लांबा उम्मीदवार बनाया ..वही माण्डलगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी ने शक्ति सिंह हाडा और कांग्रेस ने विवेक धाकड़ को मैदान में उतरा...यह तीनो ही सीटें बीजेपी के पास थी और बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी इन सीटों को जीतना चाहेगी...गुजरात में कांग्रेस के प्रदर्शन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बड़ा है…. गुजरात के चुनाव प्रभारी राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत थे... बीजेपी के लिए इस बार जीत दर्ज करना इतना आसान भी नहीं होगा....पिछले 4 साल की एन्टी इंकम्बेंसी का खामियाज़ा भी बीजेपी को भुगतना पढ़ सकता है...चुनावी मुद्दों के आलावा एक और मुद्दा जो गरमाया हुआ है वो है फिल्म पद्मावत का...जिसका करणी सेना पूरे देश में विरोध कर रही है...इसीलिए राजस्थान में बीजेपी ने फिल्म की रिलीज़ को लेकर पुरज़ोर विरोध किया…. कांग्रेस ने राजस्थान में इस मुद्दे पर चुप्पी ही साधी रखी....... यह चुनाव इसीलिए भी दिलचस्प है क्योंकि इसी साल के आखीर में विधानसभा चुनाव होना है..... वैसे भी कांग्रेस और बीजेपी के सीधे मुकाबले वाले इस राज्य में पिछले 5 चुनावों के दौरान हर बार सरकार बदलती रही है.... इस उपचुनाव से काफ़ी हद तक विधानसभा चुनाव के नतीजों का संकेत मिल सकता है…
No comments:
Post a Comment