Friday, 2 February 2018

पांचो सीट पर बीजेपी की हर : राजस्थान में कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप 3 - 0 : पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत



Dated : 2 February 2018



गुरुवार को राजस्थान और पश्चिम बंगाल की 5 सीटों के उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए... पश्चिम बंगाल की दोनों सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने जीत दर्ज की...Noapara विधानसभा सीट से TMC के सुनील सिंह ने जीत दर्ज की.. इस सीट पर पहले कांग्रेस का कब्ज़ा था.....अब बात करते है Uluberia लोकसभा सीट से TMC की साजिदा अहमद ने  4,74,000 वोटों से जीत दर्ज की.... पहले भी यह सीट TMC के पास ही थी... राजस्थान की तीनों सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की.. अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस के डॉ कारण यादव ने  1,96,496 वोटों से और अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के रघु शर्मा ने 84,414 वोटों से जीत दर्ज की... इन दोनों लोकसभा सीट को मिलकार अब कांग्रेस के लोकसभा में 48 सांसद हो जायेंगे..... राजस्थान की ही मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विवेक धाकड ने 12,976 वोटो से जीत दर्ज की.....कांग्रेस ने अब तीनो सीटों पर कब्ज़ा कर लिया....पहले ये तीनों सीट बीजेपी के पास थी..…राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है और इस जीत के साथ कांग्रेस का मनोबल काफी हद तक बड़ गया है...वही दूसरे ओर इन चुनावी नतीजों आने के बाद मौजूदा बीजेपी सरकार और राजस्थान मुख्यामंत्री वसुंधरा राजे के लिए करारा झटका लगा है….बीजेपी के लिए अब विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करना इतना आसान भी नहीं होगा....पिछले 4 साल की एन्टी इंकम्बेंसी का खामियाज़ा भी बीजेपी को भुगतना पड़ सकता है..

4 comments:

  1. BJP deserves to lose due to their Wrong hairbrained economic policies like demonetisation, GST etc, and corruption,intolerance,arrogance, communalism,dictatorial attitude, creating hatred among communities, destroying autonomy of constitutional institutions, spreading lies, false propaganda, being Narcissistic, Photoshops, putting down opposition, filing false cases against opposition leaders, not filing cases against those guilty who belong to BJP, RSS&AFFILIATES,and their friends, loan waivers of their corporate friends, keeping the media under their thumb, shielding and not taking action on their own SCAMSTERS,friends,rewarding those who support them, and punishing those who oppose them. The list is very long and endless.

    ReplyDelete

Voting In Meghalaya & Nagaland

  Dated : 27 February 2018 मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है... पूर्वोत्तर में कांग...