Dated : 10 January 2017
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी अपने पहले विदेश दौरे के लिए 8 जनवरी बहरीन पहुंचे....बहरीन पहुंचने पर राहुल गांधी का शानदार स्वागत हुआ.....बहरीन पहुंचने पर राहुल से मिलने के लिए हवाई अड्डे पर काफी भीड़ जमा हो गई... इसके बाद राहुल गाँधी एयरपोर्ट लॉबी में पहुंचे तो उनसे मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ लग गई...... इस दौरान राहुल गाँधी के साथ मौजूद एसपीजी को उन्हें वहां से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी......हवाई अड्डे पर राहुल गांधी की आगवानी के लिए ‘ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजन’ यानी GOPIO के सदस्य भी मौजूद थे....राहुल गांधी ने बहरीन के प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा से भी मुलकात की....राहुल गाँधी ने बहरीन के प्रिंस शेख खालिद बिन हमद अल-खलीफा से भी मुलाकात की और उन्हें पंडित नेहरू द्वारा लिखी गई किताबें भी तोफे में दी जो पंडित नेहरू में उस वक़्त लिख थी जब वे जेल में थे...इन किताबों में Discovery Of India भी शामिल थी....खाड़ी देशों में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं....उन्होंने प्रवासी भारतीयों के एक सम्मेलन को संबोधित किया...सम्मेलन में भारी तादात में लोग राहुल गाँधी को सुनने के लिए मौजूद थे.....प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने देश के मौजूदा हालातों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला....राहुल गाँधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर लोगों को जाति एवं धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया..... उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं के गुस्से को नफरत में बदल रही है.....भाषण के अंत में लोगों ने राहुल गांधी से सवाल भी पूछे.... यह पूछे जाने पर कि सत्ता में आने पर उनकी प्राथमिकताएं क्या होंगी....तो जवाब देते हुये राहुल गाँधी ने देश के लिए उनकी 3 सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताएँ भी बताई.....वही राहुल गाँधी के इस दौरे को लेकर बीजेपी ने उनपर आरोप लगाया कि राहुल गाँधी देश के बाहर जाकर देश का नाम ख़राब कर रहे है .... केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी राहुल गाँधी के बयान की नंदा करती है... गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान से ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सरकार के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनया.... जिसकी झलक उनकी एक दिन की बहरीन यात्रा में साफ तौर पर दिखाई देती है....और ये बात भी साफ करदी की आने वाले समय में भी सरकार प्रति उनका रवैया कड़ा होगा.....
No comments:
Post a Comment