Saturday, 24 February 2018

उपचुनाव बने बीजेपी के लिए सिरदर्द


Dated : 24 February 2018


2014 आम चुनाव में 282 सीट जीतकर आई बीजेपी के पास अब लोकसभा में स्पीकर समेत 273 सीटें ही बची हैं… इसलिए आने वाले लोकसभा उपचुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गये हैं… अब अगर दो और लोकसभा उपचुनाव बीजेपी हार जाएगी तो वो लोकसभा में उसके अकेले के पास पूर्ण बहुमत नहीं रहेगा…  2014 में जब बीजेपी सत्ता में आयी थी तो उसके पास बहुमत के अकड़े से 10 सीटें ज्यादा थी.... मगर उस बाद हुए कई उपचुनाव में पार्टी को हर का समाना करना पड़ा... मगर वर्त्तमान स्तिथि की बात करे तो बीजेपी के पास लोकसभा में 273 सांसद है जिसमे लोकसभा की स्पीकर भी शामिल है... बीजेपी के हारने का सिलसिला मध्यप्रदेश से हुआ.... साल 2015 रतलाम से बीजेपी सांसद दिलीपसिंह भूरिया की मौत के बाद उपचुनाव हुआ और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया ने जीत दर्ज की... साल 2017 में पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता विनोद खन्ना की मौत के बाद उपचुनाव हुआ और कांग्रेस के सुनील कुमार झाखड़ ने जीत दर्ज की...हाल ही में हुए राजस्थान के अजमेर और अलवर में उपचुनाव हुए ये दोनों सीटें भी कांग्रेस ने बीजेपी से छीन लीं…. इसी बीच महाराष्ट्र से पालघर लोकसभा से बीजेपी सांसद चिंतामन वंगा और यूपी के कैराना से बीजेपी संसाद हुकुम सिंह की मौत के बाद भी ये दोनों सीटें ख़ाली हो गई.. महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नाना पटोले बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होगये... इसके आलावा यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ की लोकसभा सीट गोरखपुर और उपमुख्यमंत्री बनने के बाद केशवप्रसाद मौर्या की फूलपूर सीट खाली हो चुकी है..इन दोनो सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव होना है.... 2014 में इन सभी सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा था जिनमे से 4 कांग्रेस के खाते में चली गयी और बाकि 5 सीट अभी खाली है.... बीजेपी की परेशानी का सबब ये भी है कि उसके सहयोगी दल नाराज़ चल रहे है.. TDP और शिवसेना की नाराज़गी जग ज़ाहिर है… इधर ख़बर ये भी है कि अकाली दल के रिश्ते भी बीजेपी से अच्छे नहीं चल रहे…. विधानसभा उपचुनाव को भी बीजेपी ने नाक का सवाल बना लिया है…  आज मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट कोलारस और मुंगावली पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गये .... ये दोनों ही सीटें कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकसभा सीट गुना में आती है और इसीलिए यह उपचुनाव उनकी साख की लड़ाई बना हुआ है... कांग्रेस इस बात को लेकर आशवस्त है की वो ये दोनों सीट आसानी से जीत जाएगी..पहले भी यह दोनों सीट कांग्रेस के पास ही थी...वही दूसरी ओर बीजेपी और सीएम शिवराजसिंह चौहान के लिए यह चुनाव सिरदर्द का कारन बना हुआ है..क् योंकि कुछ समय पहले चित्रकूट में हुए उपचुनाव बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.... दोनों ही पार्टियों ने ये उपचुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है… ये सच है कि इस हार-जीत से मध्य प्रदेश सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला…. मगर इसी साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये उपचुनाव काफ़ी महत्वपूर्ण हो गया है…. 




No comments:

Post a Comment

Voting In Meghalaya & Nagaland

  Dated : 27 February 2018 मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है... पूर्वोत्तर में कांग...