Friday, 2 February 2018

गुजरात विधानसभ चुनाव में 23 विधानसभा सीटें ऐसी थी इस विधानसभा चुनाव में जहाँ कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखी गई और एक छोटा सा बदलाव… राज्य का राजनैतिक नक्शा बदल सकता था…


Dated : 23 December 2017


गुजरात विधानसभ चुनाव के नतीजे आ चुके है....और भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की...बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हुई....लेकिन यह जीत बीजेपी को इतनी आसानी से नहीं मिल23 विधानसभा सीटें ऐसी थी इस विधानसभा चुनाव में जहाँ कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखी गईी....
182 सीटों में से बीजेपी ने 99 सीटें जीती हैं जबकि बहुमत के लिए 92 सीटों की ही जरूरत है.... वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने 80 सीटें जीती हैं जिसमें 77 सीटें कांग्रेस के खाते में गई हैं....साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115 और कांग्रेस को 61 सीटें हासिल हुई थीं..... पिछले बार के मुकाबले कांग्रेस को 16 सीटों का फ़ायदा हुआ और बीजेपी को 16 सीटों का नुक्सान हुआ..... बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हुई....लेकिन यह जीत बीजेपी को इतनी आसानी से नहीं मिली.... 23 विधानसभा सीटें ऐसी थी इस विधानसभा चुनाव में जहाँ कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखी गई और आंकड़े दिन भर ऊपर-नीचे होते रहे... सबसे पहले हम उन 7 सीटों की बात करते है जहाँ मुकाबला काफी पेंचीदे रहा...इन सभी 7 सीटों पर जीत का अंतर 1000 से काम वोटों का रहे....जिसमे से 170 वोट से कापरड़ा , 524 वोट से मनसा , 768 वोट से डंगस , और 972 वोट से दियोदर पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की ..... वही 258 वोट से गोधरा, 327 वोट से ढोलका और 906 वोट से बोटाड से बीजेपी ने जीत दर्ज की..... दो सीट ऐसी भी थी जहा 1200 से काम वोट से जीत हुई जिसमे 1093 वोट से छोटा उदयपुर कांग्रेस और 1164 वोट से विजापुर से बीजेपी ने जीत दर्ज की.... 7 सीट ऐसी भी थी जिनमे जीत का फैसला महज़ 2000 वोट का था...जिसमे 1640 वोट से मोडासा ,1779 वोट से तलाजा और 1361 वोट से वांकनेर में कांग्रेस ने जीत दर्ज की..... 1876 वोट से गरियाधर , 1712 वोट से हिमतनगर , 1855 वोट से पोरबंदर और 1883 वोट से उमरेठ में बीजेपी ने जीत दर्ज की... इसी प्रकार 7 सीट ऐसी थी जिसमे जीत का अंतर 3000 वोट का था... जिसमे 2093 वोट से धानेरा , 2518 वोट से जमजोधपुर और 2388 वोट से सोजित्रा से कांग्रेस ने जीत दर्ज की.... वही 2239 वोट से दभोई ,2711 वोट से फतेपुर ,2318 वोट से खंभात और 2406 वोट से मातर से बीजेपी ने जीत दर्ज की..... इन 23 विधानसभा सीटों में से अगर 12 सीट जो बीजेपी ने जीती अगर कांग्रेस जीत जाती तो नतीजे कुछ और ही होते कांग्रेस पार्टी के लिए... वही अगर इन 23 विधानसभा सीटों में 11 सीट बीजेपी जीत जाती तो भरी बहुमत से बीजेपी गुजरात में जीत दर्ज कर सरकार बनती....हालांकि 2012 के मकाबले इस बार गुजरात विधानसभा में 83 सीटों विपक्ष बड़ा ही मजबूत होगा...जो सत्ता धरी भारतीय जनता पार्टी को भारी पड़ सकता है.....

No comments:

Post a Comment

Voting In Meghalaya & Nagaland

  Dated : 27 February 2018 मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है... पूर्वोत्तर में कांग...