Friday, 2 February 2018

18 अगस्त 2017 स्पेन के बार्सिलोना और कैम्ब्रिल्स में आतंकी हमला



                                                         Dated : 18 August 2017


18 अगस्त 2017 स्पेन के बार्सिलोना और कैम्ब्रिल्स में आतंकी हमला हुआ....... बार्सिलोना के सिटी सेंटर में आतंकियों की एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया..... इसमें 13 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए.......... वहीं, दूसरा हमला बार्सिलोना से 100 किलोमीटर दूर कैम्ब्रिल्स में हुआ..... यहां एक कार ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर भागने की कोशिश की...... इस घटना में 1 पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए..... हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया है.... वहीं, एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है...... इस हमले की हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है...... एक और आतंकी हमला अब वक़्त आगया है जब सभी देशो को एक मंच पर आकर आतंकवाद के खिलाफ मुहीम करनी चाहिए....

No comments:

Post a Comment

Voting In Meghalaya & Nagaland

  Dated : 27 February 2018 मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है... पूर्वोत्तर में कांग...