Dated : 17 October 2017
वे बाकि स्पिनरों से काफी अलग थे.... वे बॉल को कम घुमाव देते थे.... उनका भरोसा गति और लाइन पर अधिक रहा..... बोल को बाउंस कराने की उनकी कला और उसे सही दिशा में रखने की वजह से बल्लेबाज़ों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता....एक स्पिनर के तौर पर उनकी गेंद की गति काफी तेज होती थी ..... और इसीलिए उन्हें यानि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को Jumbo भी बुलाया जाता है.... यह शब्द Jumbo जैट से लिया गया है..... कुंबले साल 1990 में भारतीय वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा बने...साल 1996 में वर्ल्डकप के लिए चुने गए और उस साल भारत के सबसे बेहतरीन बॉलर रहे....उन्होंने 7 मैच खेलकर 15 विकेट झटके....साल 1999 में दिल्ली में खेले गए इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कुंबले ने पाकिस्तान के सभी खिलाडियों को आउट कर दस विकेट जटके...और इतिहास रच दिया... वे विश्व के केवल दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जो ऐसा कर पाए.....2007 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना एक मात्र टेस्ट शतक बनाया...वह एकमात्र ऐसे टेस्ट क्रिकेटर हैं जिन्होंने एक पारी में सभी दस विकेट लिए हैं और अपने करियर में टेस्ट शतक बनाया.... उन्हें 1995 में भारत सरकार की ओर से अर्जुन अवार्ड दिया गया...कुंबले को 2005 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया.....साल 2007 - 2008 में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान भी रहे.... .18 साल खेलने के बाद कुंबले ने 2008 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की... 2012 में कुंबले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कांउसिल (आईसीसी) की क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन बने.....2012 और 2015 के बीच कुंबले आईपीएल की टीमों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के चीफ मेंटोर बने.... 2015 की फरवरी में, उन्हें आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई.....वह चौथे ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जो यह जगह पाने में सफल हुए हैं.... कुंबले ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में कुल 956 विकेट लिए... उन्होंने टेस्ट में 132 मैचों की 173 पारियों में 619 विकेट और वनडे में 271 मैचों की 265 पारियों में 337 विकेट लिए...वनडे और टेस्ट दोनों में ही कुंबले भारत की और से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है... कुंबले टेस्ट क्रिकेट में के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लिए तीसरे क्रिकेटर है... क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अनिल कुंबले ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और मुम्बई इंडियंस के मेंटर की भूमिका निभाई... साथ ही साल 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच नियुक्त किये गये...
No comments:
Post a Comment