Friday, 2 February 2018

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह : विशेष एसआईटी कोर्ट में पेश


Dated : 18 September 2017


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार केा नरोदा गाम दंगा मामले में पूर्व मंत्री माया कोडनानी के गवाह के रूप में अहमदाबाद की विशेष एसआईटी कोर्ट में पेश हुए....अमित शाह ने कहा कि माया कोडनानी नरोदा गाम में नहीं थीं..... वह सुबह 8.30 बजे विधानसभा के अंदर थीं..... अमित शाह ने कहा कि वो सुबह 9:30  से 9:45 बजे तक सिविक अस्पताल में थे और  उस वक्त उनकी मुलाकाता वहीं माया कोडनानी से हुई थी..... इससे पहले माया कोडनानी भी यही बात कह चुकी हैं..... इस मामले में अमित शाह को इसलिए गवाह के तौर पर पेश किया गया क्योंकि उस वक्त वे  अहमदाबाद के विधायक थे.अहमदाबाद के नरोदा गाम का नरसंहार 2002 के नौ बड़े साम्प्रदायिक दंगों में एक है जिसमे 11 मुस्लिमों की हत्या हुई थी.........इस मामले में कुल 79 व्यक्तियों पर मुकदमा चल रहा है.. गुजरात में नरेंद्र मोदी  सरकार में मंत्री रह चुकीं कोडनानी को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया था...... केस में कोर्ट पहले को पहले ही नरोदा दंगा मामले में 28 साल की सजा सुनायी जा चुकी है....लेकिन कोडनानी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जमानत पर रिहा हैं....... इस दंगे में 97 लोगों की जान गई थी....

No comments:

Post a Comment

Voting In Meghalaya & Nagaland

  Dated : 27 February 2018 मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है... पूर्वोत्तर में कांग...