Friday, 2 February 2018

Father of Indian Nuclear Programme


Dated : 24 January 2018



वे भारत के महान परमाणु वैज्ञानिक थे...उन्हे भारत के परमाणु उर्जा कार्यक्रम का जनक और Father of Indian Nuclear Programme भी कहा जाता है....डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की आज 52 वी पुण्यतिथि है.. उन्होंने देश के परमाणु का कार्यक्रमों की मजबूत नींव रखी.... जिसके चलते भारत आज विश्व के प्रमुख परमाणु संपन्न देशों में गिना जाता है.....डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा ने काफी कम वैज्ञानिकों की सहायता से परमाणु क्षेत्र में अनुसंधान का कार्य शुरू वाले डॉ भाभा ने समय से पहले ही परमाणु ऊर्जा की क्षमता और विभिन्न क्षेत्रों में उसके उपयोग की संभावनाओं को परख लिया था...उन्होंने Nuclear Science के क्षेत्र में उस समय कार्य आरम्भ किया जब Inconsistent chain reaction का ज्ञान न के बराबर था और Nuclear power से विद्युत उत्पादन की कल्पना को कोई मानने को तैयार नहीं था.... उन्होंने ‘टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च’ और ‘भाभा एटॉमिक रिसर्च सेण्टर’ के स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.... वो भारत के ‘एटॉमिक एनर्जी कमीशन’ के पहले अध्यक्ष भी थे..... वर्ष में 1943 में एडम्स पुरस्कार,1948 में हॉपकिन्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया.... साल 1959 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने डॉ. ऑफ सांइस प्रदान की.... साल 1954 में भारत सरकार ने डॉ. भाभा को पद्मभूषण से सम्मानित किया....उनको पाँच बार Nobel Prize for Physics के लिए nominate किया गया....उनकी मृत्यु के बाद, बॉम्बे में परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान को उनके सम्मान में Bhabha Atomic Research Centre का नाम दिया गया....

No comments:

Post a Comment

Voting In Meghalaya & Nagaland

  Dated : 27 February 2018 मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है... पूर्वोत्तर में कांग...